रेवा 18सितंबर2014- स्वर्ण जयन्ति महोत्सव पर मध्य प्रदेश के महकौसल प्रान्त रॆवा जिले के सन्जय गान्धी हॉस्पिटल मे पेशन्टो को एडमिट करने कि सुविधा को देखते हुये बजरंग दल के राष्ट्रिय संयोजक राजेश पाण्डेय के द्वारा हॉस्पिटल को स्ट्रेचर दान किये गए , कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री मनीष भार्गव, जिला संयोजक अमित तिवारी सहित प्रमुख कारकर्ता उपस्थित रहे बजरंग दल देश भर में ऐसे अनेक सेवा के कार्य करता रहता है।