अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पू महंत रवींद्र पुरी जी महाराज, अखिल भारतीय संत समिति के महा मंत्री पू स्वामी जितेंद्रानन्द सरस्वती तथा विहिप कार्याध्यक्ष, श्री आलोक कुमार का संयुक्त प्रेस वक्तव्य



प्रेस वक्तव्य:

नई दिल्ली। सितंबर 6, 2023। हम इस बात से चिंतित है कि हाल के दिनों में कांग्रेस, डीएमके और सीपीआई के नेताओं ने शाश्वत सनातन धर्म के विरोध में अभद्र भाषा में बयान दिये है। सनातन धर्म की तुलना मच्छर और डेंगू से की गयी है। यह भी कहा गया है कि सनातन धर्म का केवल विरोध नहीं करेंगे बल्कि इसे धरती से समाप्त कर देंगे।

यह प्रलाप लगभग एक साथ शुरू हुआ। इसमे आई-एन-डी-आई-ए के तीन बड़े राजनीतिक दलों के नेता शामिल है। श्री उदय निधि स्टालिन ने तो इस बात को दोहराया है कि वह अपने बयान पर कायम है। निश्चय ही यह एक सोची समझी साजिश है।
गाली – गलौच भरे यह वक्तव्य अपने क्षुद्र राजनीतिक स्वार्थों के लिए समाज को बांटने और विभिन्न वर्गों मे एक दूसरे के प्रति घृणा और शत्रुता बढ़ाने के बेईमान प्रयास है। वोट बैंक राजनीति मे नीचे गिर कर केवल सत्ता प्राप्त करने के लिए किसी भी सीमा तक यह लोग जा सकते है।
यह चुनौती उन सब लोगों के लिए है जो संविधान और स्वस्थ लोकतंत्र में विश्वास रखते है। यह एक बीमार मानसिकता है जो समझती है कि बहुसंख्य धार्मिक समुदाय की अस्थाओं पर चोट करके, उसके प्रति घृणा और अविश्वास का वातावरण पैदा करने से अल्पसंख्यक समुदाय के समूह वोट इकट्ठा होकर इन दलों की झोली भर देंगे। भारत विभिन्नता में एकता और सब धार्मिक विश्वासों का आदर करने वाला देश है। हमारा निश्चित मत है कि लोकतंत्र और शुचिता में विश्वास रखने वाला भारतीय समाज ऐसे लोगो को समुचित उत्तर देगा।
हम इस बात को दोहराते है कि सनातन धर्म प्रत्येक जीव के अंदर विराजमान ईश्वर के दर्शन करता है। वह मनुष्य मात्र की दिव्यता और समानता में विश्वास रखता है। सर्वे भवन्तु सुखिनः: की प्रार्थना करने वाला भारतीय समाज मनुष्य की गरिमा के आधार पर समाज में एकत्व और शांति का सशक्त आधार है।
सनातन धर्म चिरजीवी है। 800 सालों का मुगलों का आक्रमण, अकथनीय अत्याचार, 200 साल का चतुर अंग्रेजों का शासन और मिशनरियों के प्रयासो के बावजूद आज भी भारत का बहुसंख्य समाज सनातन धर्म मे विश्वास रखता है। इसका विरोध करने वाले लोग इतिहास के कूड़ेदान मे पाये जाते है।
तमिलनाडु हमेशा से सनातन संस्कृति का ध्वजवाहक रहा है। तमिलनाडु की धर्म प्राण जनता रामेश्वरम, माता मीनाक्षी, दुर्गा, लक्ष्मी, गणेश, मुरूगन, राम और कृष्ण की हमेशा से आराधक है। हजारों वर्ष पुराने मंदिर सनातन के प्रति तमिलनाडु की सनातन भक्ति के प्रतीक हैं। आलवारों,नायनमारो, संत तिरुवल्लुवर, अंडाल आदि महान संतों की अमर वाणी तमिलनाडु की धर्म प्राण जनता का ही नहीं करोड़ सनातनियों का चिरकाल से मार्गदर्शन करती रही है। यह हमारी सांझी विरासत है।
आज आवश्यकता है कि इस सांझी विरासत को मजबूत करें। परस्पर एकता बढ़ाने वाले बिन्दुओं को ढूँढे। समाज की एकात्मता को मजबूत करें। भारत की पवित्र आध्यात्मिक थाती का विश्व में प्रसार कर सबके लिए सुख और शांति का मार्ग प्रशस्त करें।
हम देशवासियों से इसके लिए आह्वान करते है।

Press Statement :

Joint Press Statement of Pujya Mahant Ravendra Puri ji maharaj, President, Akhil Bharateey Akhara Parishad, pujya swami Jitendranand Saraswati ji maharaj, Secretary General, Akhil Bharateey Sant Samiti and the VHP Working President & Sr. advocate Shri Alok Kumar :

New Delhi. Sept. 6, 2023. It is a matter of concern that in the last few days, leaders of Congress, DMK and CPI have made abusive statements against the eternal Sanatan Dharma. It has been compared with mosquitos, dengue and malaria. The bravados have been made that they will not only oppose Sanatan Dharma but will eliminate it from the face of the earth.
This delirium has begun simultaneously and by leaders of three big constituents of I.N.D.I.A. Shri Uday Nidhi Stalin has reiterated that he stands by his statement. Surely this is a well thought out conspiracy.
These abusive statements are part of a unholy attempt to divide the society and increase hatred and enmity amongst its different sections for their petty political interests. These people can go to any extent to gain power by stooping down in vote bank politics.
This challenge is for all those who believe in the Constitution and democracy. This is a sick mentality which assumes that by attacking the beliefs of the majority religious community and creating an atmosphere of hatred and distrust towards it, the minority communities will gather behind I.N.D.I.A. with all their bulk votes.
We in India see an underlying unity in the apparent diversities. The Constitution provides for respect for all religious beliefs. We are of the firm belief that Indian society, which believes in democracy and purity, will give a befitting reply to such people.
We reiterate that Sanatan Dharma sees God in every living being. Our sanskriti believes in the divinity and equality of all human beings. Our prayers are for the well being of all, “Sarve Bhavantu Sukhinah”. This provides for a strong foundation of unity and peace in the society on the basis of dignity of human being.
Sanatan Dharma is eternal. Despite 800 years of Mughal invasions, unspeakable atrocities, 200 years of clever British rule and efforts of missionaries, even today the majority of the Indian society believes in Sanatan Dharma. Those who oppose it are found in the dustbin of history.
Tamil Nadu has always been the flag bearer of our eternal culture. The religious people of Tamil Nadu have always been worshipers of Rameshwaram, Mata Meenakshi, Durga, Lakshmi, Ganesha, Murugan, Rama and Krishna. Thousands years old temples are symbols of Tamil Nadu's eternal devotion towards Sanatan. The immortal teachings of great saints like Alwars, Nayanmars, Saint Thiruvalluvar, Andal etc. have been guiding not only the religious people of Tamil Nadu but also crores of Sanatanis from time immemorial. This is our common heritage.
Today there is a need to strengthen this shared heritage to locate and stress upon the points which increase mutual unity and strengthen the solidarity of the Bharatiya Samaj. This message is the right path for the happiness and peace for all Humanity.
We appeal to the countrymen for this.
 
 
 

Video URL: https://fb.watch/mZPCa5MuvA/