क्या तमिलनाडु में संविधान का राज्य चलेगा: आलोक कुमार | Will the Constitution rule in Tamil Nadu: Alok Kumar



प्रेस वक्तव्य:
नई दिल्ली। सितंबर 3, 2023। जिस सनातन को मुगल, मिशनरी व अंग्रेज समाप्त नहीं कर पाए, कुछ राजनेता उसका दिवा स्वप्न देख रहे हैं! विश्व हिंदू परिषद के केन्द्रीय कार्याध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आलोक कुमार ने आज कहा है कि तमिलनाडु के मुख्य मंत्री के पुत्र व राज्य के मंत्री श्री उदयनिधि के वक्तव्य की भाषा और भाव दोनों से ही मैं आश्चर्यचकित हूं।अहंकार व सत्ता के मद में चूर होकर वह जिस तरह की धमकियां उछाल रहे हैं, उसके पहले उन्होंने अपनी ताकत का भी विचार नहीं किया। ऐसी धमकियों के परिणाम गंभीर भी हो सकते हैं!!
श्री आलोक कुमार ने कहा कि सनातन धर्म को मुसलमान, मिशनरियों व अंग्रेजों से भी चुनौतियां आईं, फिर भी वह जीत गया। मुगलों व अंग्रेजों का राज्य भी चला गया। स्मरण रहे कि जो सनातन को नष्ट करने की बात करता है वह स्वयं नष्ट हो जाता है।
उन्होंने पूछा कि क्या उनका यह बयान उनकी सरकार का बयान है। यदि ऐसा है तो हम केंद्र सरकार से कहेंगे कि संविधान के अनुच्छेद 25 और 26 प्रत्येक व्यक्ति को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार देते हैं। सरकार का कर्तव्य है कि वह इसकी रक्षा करें। केवल विरोध नहीं, "सनातन को समाप्त" करने का अर्थ है कि वहां की सरकार अपने संवैधानिक दायित्व का पालन नहीं कर, कानून के रास्ते से भटक गई है। ऐसे में केंद्र को सोचना पड़ेगा कि उसके पास कौन-कौन से विकल्प हैं!
श्री आलोक कुमार ने यह भी कहा कि उन्होंने समानता और समता मूलक समाज व सोशल जस्टिस की बात की है तो, सनातन धर्म में उससे कोई असहमति है ही कहां? प्रत्येक व्यक्ति के हृदय में ईश्वर को देखने वाला धर्म, इससे जो समता मूलक समाज बनेगा और इससे जो सामाजिक न्याय प्राप्त होगा वह अन्यंत्र कहां से प्राप्त हो सकता है! द्रविड़ संस्कृति भी तो भारत में पैदा हुई आध्यात्मिक धाराओं में से एक अनोखी और सुंदर छवि वाली है। हम सभी संत तुरुवल्लूवर, अलवार व नयनार को पढ़कर अनुप्राणित होते हैं। सीएम पुत्र को विघटन व विनाश की जगह परस्पर सहमति व एकता के सूत्र ढूंढने चहिए। कंभ की रामायण और अन्य धर्म ग्रंथों के मूल में जाएं तो वे सब हमें यही तो सिखाते हैं। उन्हें उनका अध्ययन करना चाहिए।
विहिप कार्याध्यक्ष ने चेतावनी दी कि वे इस तरह की बातों को ना करें, जिनके परिणाम उनके लिए भी गंभीर हो सकते हैं!
 

Press Statement:

Will the Constitution rule in Tamil Nadu: Alok Kumar

New Delhi. September 3, 2023. Some politicians are daydreaming about the Sanatan which the Mughals, missionaries and the British could not destroy! Vishwa Hindu Parishad's Central Working President and Senior Advocate Mr. Alok Kumar has said today that, “I am surprised by both the language and the spirit of the statement of the Tamil Nadu Chief Minister's son and State Minister Mr. Udhayanidhi Stalin. The kind of threats he is issuing, he did not even consider his own strength. The consequences of such threats can also be serious!!”
Shri Alok Kumar said that Sanatan Dharma also faced challenges from Muslims, missionaries and the British, yet it won. The rule of the Mughals and the British also disappeared. Remember that the one who talks about destroying Sanatan himself gets destroyed.
He asked whether his statement was the statement of his government. If so, then we will tell the Central Government that Articles 25 and 26 of the Constitution gives every person the right to practice his religion. It is the duty of the government to protect it. Not just protest, abolishing Sanatan means that the government there has deviated from the path of law by not following its constitutional responsibilities. In such a situation, the Center will have to think about what options it has.
Mr. Alok Kumar also said that he has talked about equality and equity oriented society and social justice, so where is there any disagreement with him in Sanatan Dharma? The religion that sees God in the heart of every person, the egalitarian society that will be created and the social justice that will be achieved through it, from where else can it be obtained! Dravidian culture is also one of the spiritual streams born in India with a unique and beautiful image. We all get inspired by reading about Saints Thiruvalluvar, Alvars and Nayanmars. CM's son should find sources of mutual consent and unity instead of disintegration and destruction. If we go to the root of Kambha's Ramayana and other religious texts, they all teach us this. They should study them.
The VHP Working President warned them not to do such things, the consequences of which can be serious for them too!