मेवात की ब्रजमंडल धार्मिक यात्रा 28 को सर्व हिन्दू समाज करेगा: अरुण जैलदार | Sarv Hindu Samaj will perform Braj Mandal Dharmic Yatra of Mewat on 28th: Arun Zaildar



प्रेस वक्तव्य:
नई दिल्ली। अगस्त 26, 2023।
ब्रज मंडल धार्मिक यात्रा एक ऐतिहासिक यात्रा है जो 31 जुलाई को हुए हिंसक हमलों के कारण अधूरी रह गई थी। अब 28 अगस्त को यह यात्रा मेवात के सर्व हिंदू समाज के द्वारा निकल जाएगी। विश्व हिंदू परिषद ने इस यात्रा को एक संगठित स्वरूप प्रदान किया था। वह अभी भी एक सहयोगी संस्था के रूप में हमारे साथ उपस्थित रहेगी। 52 पाल के अध्यक्ष श्री अरुण जैलदार ने आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा की G 20 के महत्वपूर्ण आयोजन को देखते हुए और मेवात में  दंगाइयों पर पुलिस की सघन कार्यवाही को देखते हुए प्रशासन के साथ चर्चा करके हम इसके आकार प्रकार पर विचार कर सकते हैं।

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेंद्र कुमार जैन ने कहा कि इस बार की यात्रा का आयोजन मेवात के हिंदू समाज ने ही आग्रह पूर्वक करने का निश्चय किया है। इसलिए विश्व हिंदू परिषद मेवात से बाहर के हिंदू समाज को वहां न बुलाकर संपूर्ण प्रदेश के लिए एक कार्यक्रम की घोषणा कर रही है। उस दिन प्रदेश के हर प्रखंड में एक शिव मंदिर में दोपहर 11:00 सामूहिक जलाभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और वहां का हिंदू समाज इस कार्यक्रम में भाग लेगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से भगवान शंकर से प्रार्थना की जाएगी कि वे दंगाईयों को सद्बुद्धि प्रदान करें जिससे वे भविष्य में हिंदू समाज के कार्यक्रमों और यात्राओं में किसी प्रकार की बाधा न डालें और शांतिपूर्ण सह अस्तित्व के अनुसार व्यवहार करना सीखें।

ब्रजमंडल की यह ऐतिहासिक धार्मिक यात्रा सर्व हिंदू समाज के बैनर तले निकलेगी। श्री अरुण जैलदार वहां के सामाजिक और धार्मिक नेताओं के साथ इस यात्रा में रहेंगे। पूज्य स्वामी जितेंद्रानंद जी महाराज (अध्यक्ष, संत समिति), पूज्य स्वामी धर्मदेव जी महाराज, पूज्य स्वामी नवल किशोर दास जी, महाराज पूज्य स्वामी आदित्यनाथ जी महाराज जैसे अन्य पूज्य संत इस धार्मिक यात्रा की अगुवाई करेंगे तथा विहिप के केंद्रीय कार्याध्यक्ष श्री आलोक कुमार भी उसमें रहेंगे।
डॉ. जैन ने आशा व्यक्त की कि यह यात्रा हमेशा की तरह शांति और सौहार्द के साथ ही निकलेगी और सद्भाव का एक नया उदाहरण प्रस्तुत करेंगी। इस प्रेस वार्ता में गौ सेवा आयोग के सदस्य श्री सुरेंद्र कुमार देशवाल और मेवात के प्रमुख समाजसेवी श्री सुरेंद्र भाटी व श्री रंजीत नंबरदार के अतिरिक्त मेवात से विभिन्न समाज व संस्थाओं के प्रतिनिधि रूप में 12 से अधिक सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Press Statement:

Sarv Hindu Samaj will perform Braj Mandal Dharmic Yatra of Mewat on 28th: Arun Zaildar

New Delhi, August 26, 2023. “The Braj Mandal Dharmic Yatra is a historic Yatra/pilgrimage which remained incomplete due to the violent attacks on 31st July. Now on August 28, this Yatra will be taken out by Sarva Hindu Samaj of Mewat. Vishva Hindu Parishad had given an organized form to this Yatra. It will still be present with us as a supportive organization.” This was announced by Shri Arun Zaildar, Chairman of 52 Paal while addressing the media persons today. He said that “in view of the important event of G20 and in view of the thorough action taken by the police on the rioters in Mewat, we can consider its form and volume by discussing with the administration.”

On this occasion, Central Joint General Secretary of Vishva Hindu Parishad, Dr. Surendra Kumar Jain said that “this time the Hindu society of Mewat has decided to organize the Yatra with perseverance and resolve. That's why, by not inviting the entire Hindu society from outside to land on Mewat, the Vishva Hindu Parishad is announcing a programme for the entire state. On that day, a mass Jalaabhishek programme will be organized in a Shiva temple in every Prakhand/block of the state at 11:00 a.m. and the Hindu society there will participate in this programme. Through this programme, Bhagwan Shankar will be prayed to give wisdom to the rioters so that they do not create any hindrance in the programmes and Yatras of Hindu society in future and learn to behave as per principles of peaceful co-existence.”

This historic Dharmic pilgrimage of Braj Mandal will take place under the banner of Sarva Hindu Samaj. Shri Arun Zaildar will be accompanying the social and Dharmic leaders of the place on this Yatra. Ven. Swami Jitendranand Ji Maharaj (Chairman, Sant Samiti), Ven. Swami Dharmdev Ji Maharaj, Ven. Swami Nawal Kishore Das Ji Maharaj, Ven. Swami Adityanath Ji Maharaj and other venerable saints will lead this Yatra and VHP Central Working President Sr. Advocate Shri Alok Kumar Ji will be present in it.

Dr. Jain hoped that the Yatra would pass in peace and harmony as always and set a new model of harmony. In this press conference, besides Shri Surendra Kumar Deshwal (Member of Gau Seva Ayog/Commission) and prominent social workers of Mewat, Shri Surendra Bhati and Shri Ranjit Nambardar, more than 12 well-known members were mainly present as representatives of various communities and organizations from Mewat.