Shri Milind Parand Secretary General, Vishva Hindu Parishad VHP Central Board meeting in Ayodhya



प्रेस वक्तव्य : 

श्री मिलिंद परांडे
महामंत्री विश्व हिन्दू परिषद
---------------------------------

अयोध्या (24 फरवरी) विश्व हिन्दू परिषद के अतंर्राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने आज यहाँ कहा कि विहिप अपने षष्ठी पूर्ति वर्ष के अंतर्गत देश के एक लाख स्थानों पर संगठन को विस्तार देगी, कारसेवकपुरम् में विहिप प्रन्यासी मंडल की महत्वपूर्ण बैठक में हिंदू समाज को संगठित करने तथा देश में चल रहे जनसंख्या असंतुलन, लव जिहाद, विदेशी मुस्लिम घुसपैठ, गुपचुप तरीके से ईसाई मिश्नरियोँ द्वारा चलाये जा रहे अवैध धर्मांतरण जैसे गंभीर विषयों पर मंथन चिंतन करेगी तथा इससे निपटने की कार्ययोजनाओं को मूर्त रूप देगी।
विहिप महामंत्री श्री परांडे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्यशाला में आयोजित पत्रकार वार्ता में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा विहिप की यह प्रन्यासी मंडल की आवश्यक बैठक विलंब से और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में विराजमान श्रीराम लला के दिव्य भव्य प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपरांत अयोध्या धाम में संपन्न होने जा रही है।
उन्होंने कहा संकल्प की सिद्धि का सुखद आनंद सभी ध्येय निष्ठ कार्यकर्ताओं के हृदय को स्वाभिमान और गर्व से झंकृत कर रहा है। यहाँ आयोजित यह षष्ठी पूर्ति वर्ष की बैठक संगठन कार्यकर्ताओं में नवीन ऊर्जा का संचार करने के साथ आगामी कार्यक्रमों की योजना रचना को गति प्रदान करेगी।
उन्होंने कहा इस बैठक में विहिप देश के एक लाख स्थानों पर संगठन विस्तार करने की योजना बनायेगी वहीं देश में षड़यंत्र के तहत हो रहे विदेशी मुस्लिम घुसपैठ के कारण जनसंख्या असंतुलन और बढ़ रहे लवजेहाद तथा ईसाई मिशनरियों द्वारा अवैध रूप से चलाये जा रहे धर्मांतरण जैसी गंभीर साजिशों पर कार्य योजना बनाने पर भी विचार होगा।
उन्होंने बताया प्रत्येक वर्षों की भांति ही इस वर्ष भी विश्व हिंदू परिषद सहित उसके अनुसांगिक संगठनों बजरंग दल, दुर्गावाहिनी और मातृशक्ति के प्रशिक्षण वर्गों का आयोजन भी होगा, वर्ग में देश के हजारों हिन्दू युवा सहभागी बनकर राष्ट्रोत्थान में संकल्पित होंगे।
उन्होंने कहा केंद्र सरकार द्वारा घोषित किये गये सी. ए. ए. कानून के अंतर्गत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आये हुये निर्वासित हिन्दू, जैन, बौद्ध सिख समाज के लोगों को भारत की नागरिकता दिलाने के लिये विहिप पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ आगे रहेगी।
उन्होंने कहा विगत दिनों में पश्चिम बंगाल में माता बहनों और साधू-संतों पर जो नृशंस एवं पाश्विक अत्याचार, जेहादी मुस्लिम व अराजक तत्वों द्वारा, पश्चिम बंगाल सरकार तथा स्थानीय प्रशासन के संभावित संरक्षण में किये गये, उसका विश्व हिन्दू परिषद घोर निंदा करती है। उन्होंने कहा विहिप अपराध में लिप्त जेहादी मुस्लिम नरपिशाचों को फांसी देने की जोरदार मांग करती है।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में आस्थिरता का दौर चल रहा है। अपराधी बेखौफ हो चुके हैं। अपराध करने वाले व अत्याचार करने वाले सत्ताधारी दल के कार्यकर्ता हैं। उन्हें सत्ता पक्ष सीधे-सीधे बचा रहा है। उनके अत्याचारी कृत्य को हिन्दू समाज को कभी भूलना नहीं चाहिए।
उन्होंने कहा ऐसी घटनायें भविष्य में दुबारा चुनौती ना देने पायें इसके लिये संपूर्ण हिंदू समाज को एक जुटता के साथ लोकतंत्र को मजबूत करने वाली शक्ति का स्मरण करते हुए हिन्दू हितकारी लोगों को ही सत्ता पर आसीन करना होगा। 
उन्होंने समाज का आह्वान करते हुए कहा कि अत्याचार, अनाचार और दुराचार को समाप्त करने के लिये हमें अपने मताधिकार तथा मतदान के कर्तव्य को अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए। इस निमित्त विहिप की इस बैठक में प्रस्ताव भी लाया जायेगा।
इस बैठक में विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. आर.एन. सिंह जी (पद्मश्री), कार्याध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता मा. आलोक कुमार जी तथा विश्व हिन्दू परिषद के उपाध्यक्ष मा. चम्पत राय जी उपस्थित रहेंगे।

जारीकर्ता--
विजय शंकर तिवारी 
अ.भा. प्रचार प्रसार प्रमुख

 

Press Statement:
Shri Milind Parand Secretary General, Vishva Hindu Parishad

VHP Central Board meeting in Ayodhya
 
Ayodhya, Feb. 24, 2024 - Vishva Hindu Parishad's International Secretary General Shri Milind Parande said here today that VHP would expand the organization to 100,000 places in Bharat to mark its diamond jubilee year (Shashti Purti/60th anniversary).  In the substantial annual joint meeting of VHP’s Central Board of Trustees and the Central Governing Council, scheduled at Karsevakpuram, Ayodhya Dham, UP, brainstorming sessions will take place to reinforce the resolve to further consolidate the Hindu society and cogitate on serious issues like population imbalance going on in the country, love jihad, foreign Muslim infiltration, illegal religious conversions being carried out surreptitiously by Christian missionaries and action plans to deal with the situations will be given concrete shape.
The VHP Secretary General was expressing his views in a press conference organized at Shri Ram Janmbhoomi Temple Construction Workshop site. During this, he said that this vital meeting of the VHP Board of Trustees was synchronised to be held late at Ayodhya Dham after the divine grand consecration programme of Shri Ram Lala enshrined in his newly built Temple of Nativity at His place of incarnation.
He said that the great joy of ‘Siddhi’ (accomplishment) of the ‘Sankalp’ (resolution) is making the hearts of all dedicated Karyakartas dance with self-respect and pride. This Shashti Purti Varsha meeting organized here would infuse new liveliness and vigour among the organization Karyakartas and would give motivation to the planning of upcoming programmes.
 He said that like every year, this year too, training camps of Vishva Hindu Parishad and its affiliated organizations, viz., Bajrang Dal, Durga Vahini and Matri-Shakti, will also be organised. Thousands of Hindu youth of the country will participate in the camps and would be committed to the upliftment of the nation.
He said that making good use of the CAA law announced by the Central Government, VHP would be at the forefront with full commitment and dedication to provide Bharatiya citizenship to the traumatised and persecuted Hindu, Jain, Buddhist and Sikh brethren from Pakistan, Afghanistan and Bangladesh. Who have already reached Bharat.
He said that the Vishva Hindu Parishad strongly condemns the vicious and brutal atrocities being committed by the Ghazwa-e-Hind Jihadi elements on the mothers, sisters and Sadhu-Sants in Sandeshkhali West Bengal during the past months and years under the possible patronage of the West Bengal government and the local administration. He said that VHP strongly demands the hanging of Jihadi predators involved in such crimes against humanity.
He said that a period of instability and volatility is going on in West Bengal; criminals have no fear of law. The perpetrators of crimes and atrocities are workers of the ruling party. The ruling party is directly shielding and fostering them. Hindu society must never forget their atrocious acts.
He said that in order to prevent such incidents posing challenges again in future, the entire national society of Bharat would have to come together with unity and organization and remembering the power that strengthens democracy it would have to ensure that Hindu-friendly people come to power. Calling upon the national society, he said that to end atrocities, malpractices and misconduct, we should well use our universal Adult Franchise, that is the duty of voting, without fail! For this purpose a resolution will also be tabled in this three day meeting of VHP beginning this Sunday.
In this meeting, Central President of Vishwa Hindu Parishad, Dr. R.N. Singh Ji (Padmashree), Working President Senior Advocate Ma. Shri Alok Kumar Ji and Vice President of Vishwa Hindu Parishad, Ma. Shri Champat Rai Ji will be present.

Issued by -
Vijay Shankar Tiwari
All India Prachar Prasar Pramukh