Health Status of Ma. Ashokji Singhal
New Delhi- 15 November 2015
The health status of Shri Ashok Singhal Ji is slightly improved & under control.
Pray for his quick recovery.
नई दिल्ली नवम्बर 14, 2015। विश्व हिन्दू परिषद के संरक्षक श्री अशोक सिंहल जी गंभीर स्वास्थ समस्या से जूझ रहे हैं। डाक्टरों के अनुसार उनकी हालत लगातार गंभीर बनी हुई है। उन्हें कल देर रात्रि गुड़गांव के मेदांता मेडीसिटी हस्पताल में पुनः भर्ती कराना पड़ा ।
विहिप के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ॐ प्रकाश सिंहल, महामन्त्री श्री चंपत राय व मंत्री श्री राजेन्द्र पंकज सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी लगातार मेदांता में बने हुए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ मंत्री श्री जे पी नड्डा, भाजपा अध्यक्ष श्री अमित शाह, संगठन महा मंत्री श्री राम लाल सहित अनेक संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारी उनके स्वास्थ्य की जानकारी हेतु मेदांता पहुंचे।
श्री सिंहल की गंभीर हालत को देखते हुए विहिप द्वारा 16 नवम्बर से दिल्ली के बिड़ला मन्दिर में प्रारम्भ होने वाले अठ्ठारह दिवसीय विशाल चतुर्वेद स्वाहाकार यज्ञ तथा विहिप के दीपावली मंगल मिलन कार्यक्रम को भी अभी स्थगित कर दिया गया है।
हम सब उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।