देश एवं समाज के प्रति अपना जीवन समर्पित करने वाले वरिष्ठ प्रचारक श्री ओमप्रकाश गर्ग जी का निधन
Nov. 6, 2021देश एवं समाज के प्रति अपना जीवन समर्पित करने वाले वरिष्ठ प्रचारक श्री ओमप्रकाश गर्ग जी का निधन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक तथा राष्ट्र और समाज के प्रति अपना जीवन समर्पित करने वाले श्री ओमप्रकाश गर्ग जी का देहावसान पटना के एक अस्पताल में लम्बी अस्वस्थता के पश्चात् दिनांक 06 नवम्बर, 2021 को सायंकाल 4.05 बजे हुआ।
श्री ओमप्रकाश गर्ग जी का जन्म उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मोरटा नामक ग्राम में स्व0 बेनी प्रसाद गर्ग जी के घर में दिनांक 21 जून, 1926 को हुआ।
बाल्यकाल में ही आप राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सम्पर्क में आ गए एवं बाल गणशिक्षक के रूप में दायित्व सम्भाला तत्पश्चात् विज्ञान विषय में स्नातक करने के उपरान्त वर्ष 1946 में वाराणसी से प्रथम वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त करके उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में नगर प्रचारक, वर्ष 1947 में भरतपुर से द्वितीय वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त करके फर्रूखाबाद के जिला प्रचारक बने एवं वर्ष 1954 में नागपुर से तृतीय वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात् वर्ष 1956 में लखीमपुर के जिला प्रचारक के दायित्व का निर्वहन किया।
वर्ष 1960 में लखनऊ जिले में भारतीय जनसंघ के संगठन मंत्री का दायित्व सम्भाला तत्पश्चात् वर्ष 1972 तक आप आगरा, मथुरा, गया, भागलपुर एवं पटना विभाग के विभिन्न दायित्वों पर कार्यरत रहे।
संगठन के प्रति आपकी लगन एवं निष्ठा को देखते हुए संगठन द्वारा आपको वर्ष 1974 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पटना विभाग के विभाग प्रचारक के रूप में दायित्व सौंपा गया। वर्ष 1981 में बिहार प्रान्त के सह प्रान्त प्रचारक के रूप में दायित्व सम्भाला और आपकी कार्यकुशलता को देखते हुए वर्ष 1985 में आपको उत्तर बिहार के प्रान्त प्रचारक के रूप में दायित्व प्रदान किया गया।
संगठन ने आपको वर्ष 1991 में नेपाल राष्ट्र के प्रचारक का दायित्व सौंपा एवं इस अवधि में आपका केन्द्र काठमाण्डू रहा तत्पश्चात् आपने सीमा सुरक्षा संगठन के अन्तर्गत भारत के बिहार एवं उत्तर प्रदेश की सीमा से लगने वाली नेपाल देश के सीमा का दायित्व का निर्वहन किया तथा इस दौरान आपका केन्द्र लखनऊ रहा।
संगठन के प्रति आपकी निष्ठा को देखते हुए संगठन ने आपको वर्ष 2007 में विश्व हिन्दू परिषद में केन्द्रीय मंत्री एवं नेपाल प्रभारी का दायित्व सौंपकर आपका केन्द्र दिल्ली कर दिया। वर्ष 2015 से अपने जीवन के अन्तिम समय तक विहिप के प्रबन्ध समिति के सदस्य के रूप में अनवरत आठ वर्षों तक आप विहिप कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते रहे।
समाज के प्रति अपना उत्तरदायित्व समझते हुए आपने दधीचि देहदान समिति को अपना नेत्रदान एवं देहदान करके कार्यकर्ताओं के समक्ष एक सर्वोच्चतम उदाहरण प्रस्तुत किया है।
संघ के ऐसे वरिष्ठ प्रचारक का निधन हम सभी के लिए दुःखद और अपूरणीय क्षति है। हम उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।