मुर्शिदाबाद में राम नवमी पर प्राणघातक हमले की एनआईए से हो जांच, राज्य व्यापी प्रदर्शन कर राज्यपाल को देंगे ज्ञापन: विहिप
प्रेस वक्तव्य:
मुर्शिदाबाद में राम नवमी पर प्राणघातक हमले की एनआईए से हो जांच, राज्य व्यापी प्रदर्शन कर राज्यपाल को देंगे ज्ञापन: विहिप
नई दिल्ली। अप्रेल 18, 2024। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने मुर्शिदाबाद में रामनवमी के पावन अवसर पर निकल रही शोभायात्रा पर जिहादियों के द्वारा किये गए प्राण घातक हमले की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए उसे एक आतंकवादी घटना बताया है तथा उसकी एनआईए द्वारा जांच की मांग की है। विहिप के केन्द्रीय संयुक्त महा-मंत्री डॉ सुरेन्द्र जैन ने आरोप लगाया है कि यह हमला टीएमसी के संरक्षण में वहां के जिहादियों के द्वारा किया गया जिसमें दर्जनों हिंदू घायल हुए और दसियों लोग अभी तक गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में पड़े हैं। हिंदू समाज की सुरक्षित और स्वाभिमान पूर्ण जीवन जीने को सुनिश्चित करने के लिए विहिप ने घटना के विरुद्ध राज्य व्यापी प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन देने की घोषणा भी की है।
डॉ जैन ने कहा कि मुर्शिदाबाद में रामनवमी के पावन अवसर पर निकल रही शोभायात्रा पर जिहादियों के द्वारा किया गया प्राण घातक हमला एक आतंकवादी घटना से कम नहीं है। घरों की छतों से पत्थर फेंके गए, शोभा यात्रा में शामिल हिंदुओं पर बम फेके गए, तलवारों से हमला किया गया और घेर कर जान से मारने की कोशिश की गई। यह सब एक दिन की तैयारी से नहीं हो सकता था। हफ्तों से तैयारी चल रही होगी, जिसकी जानकारी टीएमसी और सरकार को ना हो यह संभव नहीं है।
विहिप का आरोप है कि यह हमला टीएमसी के संरक्षण में वहां के जिहादियों के द्वारा किया गया जिसमें दर्जनों हिंदू घायल हुए और दसियों लोग अभी तक गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में पड़े हैं।
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी अपनी प्रत्येक सभा में शांति की अपील कर रही थी और रामनवमी पर दंगे की आशंका व्यक्त कर रही थी। वास्तव में वे इसकी आड़ में मुस्लिम समाज को भड़का रही थी। यात्राओं पर हमला करवाने के लिए यही काम इन्होंने पिछले वर्ष भी किया था जब शांति की अपील करने के बाद भी 15 से अधिक यात्राओं पर हमले हुए थे।
विहिप के संयुक्त महा सचिव ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि बंगाल में हिंदू अपनी "मां_ माटी_ मानुष" तीनों को सुरक्षित नहीं रख सकता है। उसे अपनी यात्राओं के लिए माननीय उच्च न्यायालय की अनुमति लेनी पड़ती है। जिन स्थानों पर सरकार ने अनुमति दी भी उनमें से कई जगह वापस लिया गया। जादवपुर विश्वविद्यालय में पहले अनुमति देना बाद में वापस लेना इसी बात का संकेत है।
उन्होंने बोला कि बंगाल का हिंदू समाज अब और अधिक इस हिंदू विरोधी वातावरण को सहन नहीं कर सकता। वह इसका मुकाबला करने के लिए खड़ा हो गया है और इसीलिए रामनवमी की शोभायात्रा में लाखों की संख्या में राम भक्त आते हैं। बंगाल के हिंदू ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि जब भी कोई क्रांति होगी उसका प्रारंभ बंगाल से होगा और बंगाल से भगवा क्रांति प्रारंभ हो चुकी है।
उन्होंने घोषणा की कि विश्व हिंदू परिषद इसका प्रत्येक प्रजातांत्रिक तरीके से मुकाबला करेगी। हम माननीय उच्च न्यायालय में जा रहे हैं और इस आतंकी हमले की जांच एनआईए के द्वारा हो इसकी मांग करेंगे क्योंकि जो प्रशासन मिलीभगत कर रहा है। वह अपने ही कारनामों की जांच नहीं कर सकता। हम माननीय राज्यपाल से भी मिलेंगे। उनसे कहेंगे कि बंगाल की स्थिति में सभी प्रकार के संवैधानिक उपाय का प्रयोग करें और हिंदुओं को स्वाभिमान और सुरक्षा पूर्ण जीवन जीने के अधिकार को सुनिश्चित करें। हम प्रत्येक जिला स्थान पर प्रदर्शन करके ज्ञापन भी देंगे और राज्यपाल सहित सभी संवैधानिक अधिकारियों को इन सारे विषयों पर अवगत कराएंगे और हिंदू समाज की सुरक्षित और स्वाभिमान पूर्ण जीवन जीने को सुनिश्चित करने के उपायों पर चर्चा करेंगे।
Press Statement:
VHP demands NIA prove of deadly attack on Ram Navami at Murshidabad; will hold a state-wide protest and submit memorandum to the Governor: Dr. Surendra Jain
New Delhi, April 18, 2024 – Vishva Hindu Parishad (VHP) has strongly condemned the deadly Jihadi attack on the time-honoured and celebrated Ram Navami procession at Murshidabad, calling it yet another terrorist episode and demanded investigation by the NIA. VHP's Central Joint General Secretary Dr. Surendra Jain alleged that this attack was carried out by the Jihadis there under the patronage of the TMC in which dozens of Hindus were injured and dozens critically injured are still lying in hospital. To ensure a safe, secure and self-esteemed life of the Hindu society, VHP has also announced to hold a state-wide protest against the terrorist incident and submit a memorandum to the Governor.
Dr. Jain said that the deadly Jihadi attack on the procession taking place on the holy occasion of Ram Navami at Murshidabad is very much a terrorist incident. Stones were pelted from rooftops and bombs were hurled at Hindus participating in the procession who were also attacked with swords. All this could not have been done with one day's preparation. Preparations must have been going on for weeks. It is not possible that the TMC and its government were not aware of this conspiracy and anti-national agenda.
VHP alleges that this aggression was carried out by the Jihadis there under the patronage of TMC in which dozens of Hindus were injured and dozens critically injured are still lying in hospital.
He said that Mamata Banerjee was appealing for peace in every one of her meetings and expressing fear of riots on Ram Navami. In fact, it was a guise and pretext to goad and enflame the Muslim community. They had applied the same tactics last year also to get the Yatras attacked, when even after appealing for peace, more than 15 Yatras were attacked.
The Joint General Secretary of VHP said that it seems that Hindus of Bengal now have an existential threat as they cannot protect their three basics, namely, “Maa-Maati-Maanush” ("Mother-Land-People"). They have to take permission from the Hon’ble High Court for their Yatras. Even at many places, where the government gave permission, it was later withdrawn. In Jadavpur University, first giving permission and then withdrawing it, is a case in point.
He said that the Hindu society of Bengal can no longer accept and stand this anti-national, anti-Hindu ecology! It stood up to counter such unacceptable ecology and that is why lakhs of Ram devotees came to join the Ram Navami processions. The Hindus of Bengal have once again proved that whenever there is a revolution, it would start from Bengal and the saffron revolution has started from Bengal!
He announced that Vishva Hindu Parishad will fight it in every democratic way. We are going to the Hon’ble High Court and will demand that this terrorist attack be investigated by the NIA because the administration is in collusion and so cannot investigate its own actions. We will also meet the Hon’ble Governor and request him to use all available constitutional remedies to address the situation of Bengal and ensure the right of Hindus to live a life full of self-respect and security. On all these issues, we will lodge protests at every district centre; submit memorandum to the relevant constitutional authorities, including H.E. the Governor, and discuss measures to ensure the safe, secure and self-respectful living of the Hindu society.
Video URL: https://www.facebook.com/share/v/1CSuWsDorY/