अपनी जुबानों और जवानों को काबू में रखें मुल्ले-मौलवी: डॉ सुरेंद्र जैन | Keep your tongues and youth in check, Mullahs: Dr. Surendra Jain



प्रेस वक्तव्य:
अपनी जुबानों और जवानों को काबू में रखें मुल्ले-मौलवी: डॉ सुरेंद्र जैन
नई दिल्ली। सितम्बर 23, 2025। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेंद्र जैन ने कहा है कि आज "आई लव मोहम्मद" के नाम पर देशभर में घृणा, अराजकता और हिंसा का नंगा नाच हो रहा है। हर जगह "सर तन से जुदा" के नारे लग रहे हैं। कहीं पुलिस थानों पर हमले हो रहे हैं तो कहीं पुलिस वालों को पीटा जा रहा है। वाहनों को जलाया जा रहा है और इस्लाम की ताकत के भौंडे प्रदर्शन के लिए हिंसक कार्यवाही की जा रही है। भड़काऊ नारे भी लग रहे हैं।
देश पूछना चाहता है कि मोहम्मद से मोहब्बत के इजहार का यह कौनसा नया तरीका है? कुछ दिन पहले ही मिलाद उल नबी पर भी यही किया गया था।
विश्व हिंदू परिषद मुस्लिम समाज से पूछना चाहता है "आई लव मोहम्मद" का नारा लगाने वाले क्या कभी "आई लव भारत माता" भी बोल सकते हैं?
चाहे हिंदुओं का त्यौहार हो या मुसलमान का, ये दंगाई कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते। देश को दहलाने की कोशिश की जाती है, हिंदुओं पर हमले होते हैं।
डॉ जैन ने कहा कि अब एक नई रणनीति इन लोगों ने अपना ली है। हर हिंसा में नाबालिग बच्चों को आगे किया जाता है। यह मानसिकता आत्मघाती है। क्या आप अपनी नई पीढ़ी को आतंकवादी बना रहे हो? जिनके हाथों में लैपटॉप होना चाहिए था, उनको पत्थर और हथियार पकड़ा रहे हो। क्या कश्मीर के अनुभव से आप लोग अभी तक कुछ सबक नहीं ले पाए?
हिंसा का यह प्रकार विश्व व्यापी हो गया है। फ्रांस, इटली, जर्मनी, ब्रिटेन, अमेरिका आदि सब जगह यही अंधी, हिंसा और जिहादी पागलपन दिखाई दे रहा है। पूरी मानवता त्रस्त है और इसलिए कई स्थानों पर प्रतिक्रिया भी होने लगी है, जो स्वाभाविक है।
विहिप नेता ने कहा कि वास्तव में आज समस्या "इस्लामोफोबिया" नहीं अपितु, "काफिरोफोबिया" बन गई है। जहां भी आपकी ताकत बन गई है, इसी तरह की हिंसा का प्रदर्शन करना चाहते हो। वास्तव में मुसलमान को सताया नहीं जा रहा, वही सबको सता रहे हैं।
भारत में यह पागलपन ज्यादा बढ़ गया है। मुल्लाह-मौलवी भड़काते हैं और मुस्लिम समाज का एक वर्ग भड़क जाता है। तुम अदालत में भी विश्वास नहीं करते। वक्फ बोर्ड के अंतरिम आदेश पर जिस तरह की हिंसा की तैयारी मुस्लिम संगठन और उलेमा कर रहे हैं उसे किसी भी तरह से उचित नहीं माना जा सकता। क्या न्यायपालिका के अंतिम आदेश की भी प्रतीक्षा नहीं करोगे? क्या अपील नहीं कर सकते? लगता है आपका विश्वास न न्यायपालिका में है, न कार्यपालिका में है, और ना ही विधायिका में। आपका विश्वास केवल जिहादी जुनून और हिंसा में है।
डॉ जैन ने आगाह किया कि यह रास्ता आत्मघाती है। आप सब लोगों को शांतिपूर्ण सह अस्तित्व में विश्वास करना चाहिए और देश प्रथम की नीति पर चलना चाहिए। इसलिए विहिप सभी मुस्लिम नेताओं और मुल्ले मौलवियों को चेतावनी देती है कि वे अपनी जुबानों और अपने जवानों दोनों पर काबू रखें।
 
 
 
Press Release :
Keep your tongues and youth in check, Mullahs: Dr. Surendra Jain
New Delhi. September 23, 2025. Dr. Surendra Jain, the central joint general secretary of the Vishva Hindu Parishad, has stated that today, in the name of "I Love Mohammad," there is a naked dance of hatred, anarchy, and violence happening across the country. "Sar Tan Se Juda" are being raised everywhere. There are attacks on police stations in some places, while police officers are being beaten in others. Vehicles are being set on fire, and violent actions are being carried out as a grotesque display of the power of Islam. Provocative slogans are also being shouted everywhere.
The country wants to know if this is new way of expressing love for Mohammad? Just a few days ago, the same was done on Milad-un-Nabi.
The Vishva Hindu Parishad wants to ask the Muslim community, can those who chant the slogan "I Love Mohammad" ever say "I Love Bharat Mata"?
Whether it is a Hindu festival or a Muslim one, these rioters do not want to miss any opportunity. There are attempts to terrorize the country, and Hindus get attacked.
Dr. Jain stated that these people have now adopted a new strategy. every such act of violence is being carried out by pushing the children to the frontlines. This mentality is suicidal. Are you grooming your new generation to become terrorists? Those who should be holding laptops in their hands are being handed over stones and weapons. Haven't you learned any lessons from the experiences in Kashmir?
This type of violence has become global. This extreme violence and jihadist madness is evident everywhere, in France, Italy, Germany, Britain, America, etc. All of humanity is suffering, and therefore reactions have started to emerge in many places, which is only natural.
The VHP leader said that the problem today is not "Islamophobia" but "Kafirophobia." Wherever you gain power, you want to display this kind of violence. In reality, Muslims aren't being persecuted; they are the ones persecuting everyone.
This madness has escalated in Bharat. Mullahs and clerics incite violence, and a section of the Muslim community gets outrage. You don't even trust the courts. The kind of violence Muslim organizations and clerics are preparing to unleash upon the Waqf Board's interim order cannot be justified in any way. Will you not even wait for the judiciary's final order? Can't you appeal? It seems you have no faith in the judiciary, the executive, or the legislature. Your only faith is in Jihadi passion and violence.
Dr. Jain warned that this path is suicidal. All of you must believe in peaceful coexistence and adhere to the policy of nation first. Therefore, the VHP warns all Muslim leaders and clerics to control both their tongues and their foot soldiers.
 
 
URL : https://www.youtube.com/shorts/DDcF6F-Jx0o
 
 
Issued By
विनोद बंसल | Vinod Bansal राष्ट्रीय प्रवक्ता | National Spokesperson विश्व हिंदू परिषद | Vishwa Hindu Parishad