प्रेस नोट: विहिप महा मंत्री श्री बजरंग लाल बागड़ा की परम पावन श्री दलाई लामा जी से भेंट
प्रेस नोट:
विहिप महा मंत्री श्री बजरंग लाल बागड़ा की परम पावन श्री दलाई लामा जी से भेंट
जनवरी 20, 2026। आज परम पावन दलाई लामा जी से विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री श्री बजरंग बागड़ा जी की हुबळी में भेंट हुई । २० मिनिट चली यह भेंट बहुत आत्मीय रही।
परिषद की ओर से आप को रामलला की प्रतिमा, तथा उनके साथ स्व. श्री अशोक सिंघल जी और प. पू. सरसंघचालक जी के साथ की छवि और एक मानपत्र भेंट किया गया ।
भारतीय परंपरा के अनुसार शंख, पूर्ण कुंभ, माला, वस्त्र, मैसूर परंपरा की पगड़ी, फल अर्पण कर प. पा. दलाई लामा जी की साधु पूजा की गई।
आपने शंख २ बार बजाया भी और प्रतिमाओं को देख कर प्रसन्न रहे, कुछ संस्मरण व्यक्त किए।
भारत मेरा घर है और मैं अभिभूत हूँ, ऐसे उद्गार भी आपके रहे।




