Press Releases


दशकों की कानूनी लड़ाई से विहिप ने बचाईं 123 सरकारी संपत्तियां


प्रेस वक्तव्य:
नई दिल्ली। 20 फरवरी, 2023। विश्व हिंदू परिषद की दिल्ली राज्य इकाई इंद्रप्रस्थ विश्व हिंदू परिषद ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में स्थित 123 प्रमुख भू-संपत्तियों को बचा लिया है। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय कार्याध्यक्ष श्री आलोक कुमार ने कहा, “यह बताते हुए हमें खुशी हो रही है कि लगभग 40 वर्षों की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद हमने लगभग 20 हजार करोड़ मूल्य की 123 संपत्तियों को दिल्ली वक्फ बोर्ड के अवैध कब्जे में जाने से बचाया है।”
उन्होंने कहा कि 1910 के आसपास भारत सरकार ने देश की नई राजधानी …

बजरंग दल पर झूठे आरोपों से बाज आएं, गहलौत सरकार मांगे माफी: सुरेंद्र जैन


नई दिल्ली। फरवरी 17, 2023। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महा सचिव डॉ सुरेंद्र जैन ने कहा है कि हरियाणा के लोहारू में एक जली हुई गाड़ी में कुछ जले हुए नर कंकालों का मिलना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। यह आग किसी दुर्घटना में लगी है या किसी ने लगाई है, अभी इस पर जांच होनी बाकी है। गाड़ी राजस्थान की है परंतु कंकाल किसके हैं, यह भी अभी जांच का विषय है। मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा मिलनी ही चाहिए। यह हमारा का स्पष्ट मत है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान के भरतपुर जिले के दो गौ तस्कर लापता है, जिन पर गौ तस्करी के अनेक मामले पहले से चल रहे हैं। एक तस्कर के भाई ने बजरंग दल के कुछ चर्चित नामों के बारे म…

Desist from false allegations; Gehlot govt. should apologize: Surendra Jain


New Delhi, February 17, 2023 - Central Joint General Secretary of Vishva Hindu Parishad, Dr. Surendra Jain has said that it is extremely unfortunate to find some charred skeletons in a burnt vehicle at Loharu, Haryana! Whether this fire took place accidentally or was set by someone, it is yet to be investigated. The car belongs to Rajasthan but the identity of the skeletons is a matter of investigation. The culprits must be punished after fair investigation of the case. This is our clear opinion.
 
 He said that two cow smugglers are missing from Rajasthan's Bharatpur district, against whom many cases of cow smuggling are already going on. A s…


VHP to meet CEC for de-recognising SP & RJD


Press Statement :
 
New Delhi. Feb. 2, 2023. Shri Alok Kumar, Central Working President of the Vishva Hindu Parishad has sought an appointment with the Chief Election Commissioner of India to request that the registration of the Samajwadi Party (SP) and Rashtriya Janta Dal (RJD) be cancelled.
The VHP wishes to draw the attention of the CEC to Section 29A of the Representation of the People Act 1951 which requires that the memorandum of each registered political party to have a specific provision …

सपा व राजद की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे: विहिप


प्रेस वक्तव्य:
 
नई दिल्ली। फरवरी 2, 2023। विश्व हिंदू परिषद का उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही मुख्य चुनाव आयुक्त से मिल कर समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल की मान्यता रद्द करने की मांग करेगा। विहिप के केंद्रीय कार्याध्यक्ष श्री आलोक कुमार ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में समय लेने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र भेजा है।
उन्होंने कहा है कि प्रतिनिधि मंडल के माध्यम से विहिप रिप्रजेंटेशन ऑफ पीपल एक्ट 1951 की धारा 29ए का हवाला देते हुए चुनाव आयोग को बताएगी कि हर राजनैतिक दल को अपनी पार्टी के मेमोरेंडम के प्रावधानों में विश्वास रखते हुए पंथ निरपेक्षता …

हिंदुओं की नृशंस हत्याओं व हमलों से बाज आएं जेहादी तत्व : डा सुरेन्द्र जैन जेहादी उन्माद के विरुद्ध बजरंग दल का देश व्यापी प्रदर्शन 17 व 18 को


प्रेस वक्तव्य :
 
नई दिल्ली जनवरी 16, 2023। विश्व हिन्दू परिषद ने आज कहा है कि कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद जहां पूरा देश प्रगति की राह पर चलने का प्रयास कर रहा है वहीं, जेहादी तत्व पूरी उग्रता के साथ हिंदू संगठनों व हिंदू समाज को एक नई रणनीति के तहत अपना निशाना बनाकर आतंक का माहौल बनाना चाहते हैं। विहिप के केन्द्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेन्द्र जैन ने आज कहा कि शायद वे 1946 के समय की प्रत्यक्ष कार्यवाही की स्थिति को निर्माण करना चाहते हैं। उन्हें समझ लेना चाहिए अब यह 1946 का हिंदू समाज नहीं है। यदि कहीं हिंदू युवा प्रतिक्रिया में खड़े होने को विवश हो गए तो उनके लिए बहुत भारी पड़ेगा।

𝐂𝐨𝐧𝐝𝐞𝐦𝐧𝐢𝐧𝐠 𝐚𝐭𝐭𝐚𝐜𝐤𝐬 𝐨𝐧 𝐭𝐫𝐢𝐛𝐚𝐥𝐬, 𝐕𝐇𝐏 𝐝𝐞𝐦𝐚𝐧𝐝 𝐬𝐭𝐫𝐢𝐧𝐠𝐞𝐧𝐭 𝐚𝐧𝐭𝐢-𝐜𝐨𝐧𝐯𝐞𝐫𝐬𝐢𝐨𝐧 𝐥𝐚𝐰 𝐢𝐧 𝐂𝐡𝐡𝐚𝐭𝐭𝐢𝐬𝐠𝐚𝐫𝐡


Press Statement:

 

New Delhi, January 4, 2023 – Due to illegal religious conversions and fraud ‘Changai’ (‘healing’) meetings, tension is increasing in the country, especially in the scheduled communities! It is, therefore, indispensable to ensure that there is no use of force, fraud and allurement to convert people. The Secretary General of Vishva Hindu Parishad Shri Milind Pande, through a press statement today, expressed serious concern over the incidents of illegal conversions by Christian missionaries in Chhattisgarh, and said that the states having stringent laws against illegal conversions and the same is being f…


Previous 1 2 3 4 5 6 7 8 9 ... Next